उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ी, आश्रम पहुंची डॉक्टरों की टीम - swami chinmayananda not well

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ गई है. सूचना पर आश्रम पहुंची डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. वहीं स्वामी चिन्मयानंद के वकील का बयान सामने आया है कि छात्रा रंगदारी के मुकदमे से बचने के लिए इस तरह के बयान देकर उनको फंसाने की कोशिश कर रही है.

स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ी.

By

Published : Sep 17, 2019, 2:04 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: लॉ कॉलेज की छात्रा के 164 के बयान के बाद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की हालत बिगड़ गई है. स्वामी को सीने में दर्द डिहाइड्रेशन शुगर लेवल कम होना, कोलेस्ट्रॉल और बीपी की शिकायत हुई है. दिव्य धाम आश्रम में मेडिकल कॉलेज की 6 सदस्यों की टीम उनका इलाज कर रही हैं. वहीं स्वामी चिन्मयानंद के वकील का बयान सामने आया है कि छात्रा रंगदारी के मुकदमे से बचने के लिए इस तरह के बयान देकर उनको फंसाने की कोशिश कर रही है.

स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ी, आश्रम पहुंची डॉक्टरों की टीम

बयान के बाद बिगड़ी चिन्मयानंद की हालत

  • लॉ कॉलेज की छात्रा यौन शोषण का आरोप लगाया है.
  • सोमवार को छात्रा के 164 के बयान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दर्ज किए गए.
  • जिसके बाद स्वामी चिन्मयानंद की हालत खराब हो गई है.
  • सीने में दर्द शुगर लेवल डाउन, बीपी, कोलेस्ट्रोल और डिहाइड्रेशन की शिकायत है.
  • दिव्य धाम आश्रम में मेडिकल कॉलेज की 6 सदस्य टीम उनका इलाज कर रही है.

यह भी पढ़ें:चंदौलीः करोड़ों खर्च पर बबुरी को नहीं मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिम्मेदार आखिर कौन


स्वामी जी को डिहाइड्रेशन होने की वजह से शरीर में पानी कम हो गया है. उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही शुगर बीपी और कोलेस्ट्रॉल से संबंधित दवाइयां दे दी गई हैं. उनकी हालत ठीक है.
डॉ. एम.एल. अग्रवाल, फिजीशियन

स्वामी चिन्मयानंद को षड्यंत्र के तहत फसाया गया है. जल्द ही यह सभी बेनकाब होंगे. साथ ही लॉ छात्रा रंगदारी के मुकदमे से बचने के लिए इस तरह के बयान देकर स्वामी चिन्मयानंद को फंसाने की कोशिश कर रही है.
ओम सिंह, स्वामी चिन्मयानंद के वकील

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details