उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद बोले-कंगना रनौत ने ठीक कहा, हमें आजादी 2014 में ही मिली... - यूपी की न्यूज

शाहजहांपुर में पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने देश की आजादी को लेकर जो बयान दिया है, वह सही है. वास्तव में हमें आजादी 2014 के बाद ही मिली है.

शाहजहांपुर में पूर्व गृह राज्य मंत्री मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने  कंगना राणावत के बयान को समर्थन दिया.
शाहजहांपुर में पूर्व गृह राज्य मंत्री मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने कंगना राणावत के बयान को समर्थन दिया.

By

Published : Nov 21, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 9:44 PM IST

शाहजहांपुरःशाहजहांपुर में पूर्व गृह राज्य मंत्री मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने अभिनेत्री कंगना रनौत के देश की आजादी वाले बयान को समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने सही कहा है, वास्तव में हमें आजादी वर्ष 2014 के बाद ही मिली है. इसमें गलत क्या है. पुतला फूंकने वालों को इस पर चिंतन करना चाहिए. भगवान श्री राम को भी आजादी वर्ष 2014 के बाद ही मिली है.

वह स्वामी शुकदेवानंद डिग्री कॉलेज में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि सच में देश को आजादी 2014 के बाद ही मिली है. भगवान श्री राम को भी आजादी 2014 के बाद ही मिली है. भगवान श्री राम को खंडहर और बाबरी मस्जिद से आजादी 2014 के बाद ही मिली है. साथ ही माया, मुलायम और कांग्रेस की बाबरी मस्जिद से भी राम को आजादी 2014 के बाद ही मिली है. इसके पहले देश परिवारवाद की राजनीति में जकड़ा था.

ये भी पढ़ेंः मैं इकलौता सांसद हूं जो किसानों के समर्थन में खड़ा रहा : वरुण गांधी

शाहजहांपुर में पूर्व गृह राज्य मंत्री मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने कंगना राणावत के बयान को समर्थन दिया.

उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार संसद में बनाए गए कानून को किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए वापस ले रही है. यह किसान हित में लिया गया फैसला है. उन्होंने कृषि कानून की वापसी के ऐलान के बावजूद किसान नेता राकेश टिकैत के आंदोलन वापस न लेने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आखिर वह आंदोलन क्यों नहीं वापस ले रहे हैं. उनके पीछे आखिर है कौन? इसका पता लगाया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने एक टीवी शो में कहा था कि देश को असली आजादी तो 2014 में मिली है 15 अगस्त 1947 में जो आजादी मिली थी वह आजादी नहीं भीख थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 21, 2021, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details