शाहजहांपुर: लॉ छात्रा से यौन शोषण के मामले में फंसे पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद बुधवार को जेल से रिहा हो गए. स्वामी चिन्मयानंद 20 सितंबर 2019 से जेल में बंद थे. 16 नवंबर 2019 को हाई कोर्ट ने इनकी जमानत का फैसला सुरक्षित रख लिया था और 2 दिन पहले सोमवार को हाईकोर्ट ने जमानत का फैसला सुनाया. स्वामी चिन्मयानंद बुधवार को जेल से रिहा हुए. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनको फूल देकर स्वागत किया.
शाहजहांपुर जेल से स्वामी चिन्मयानंद रिहा - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लॉ छात्रा से यौन शोषण के मामले में फंसे स्वामी चिन्मयानंद बुधवार को जेल से रिहा हो गए. इस दौरान उनके समर्थक जेल गेट पर पहुंचे और उनका स्वागत किया.
स्वामी चिन्मयानंद जेल से रिहा हुए.
रिहा हुए चिन्मयानंद
- स्वामी चिन्मयानंद पर अपने ही कॉलेज की लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप है.
- उनको 20 सितंबर को एसआईटी ने जेल भेज दिया था.
- स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में दो अलग-अलग मामले कोतवाली थाना में दर्ज हैं.
- एक मामले में स्वामी चिन्मयानंद यौन शोषण के आरोपी हैं.
- दूसरे मामले में चिन्मयानंद लॉ छात्रा और उसके साथियों पर 5 करोड़ की रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है.
- एसआईटी ने 25 सितंबर को लॉ छात्रा और उसके साथियों को जेल भेजा था.
- अब इन दोनों प्रकरण में सभी आरोपियों की जेल से रिहाई हो चुकी है.
- बुधवार को स्वामी चिन्मयानंद की जेल से रिहाई हुई.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST