शाहजहांपुर:लॉ की छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद लॉ की छात्रा का गाड़ी में जाते हुए और अपने दोस्तों से फिरौती की रकम मांगने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके आधार पर स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने छात्रा और उसके सहयोगियों पर आरोप लगाते हुए सभी को जेल जाना तय बताया है.
- लड़का- तुम्हें फोन करने की जरूरत क्या है, वह बड़ा आदमी है, लल्ला समझ रहे हो तुम.
- लॉ छात्रा- न ही लेते सिम, ऐसा था तो, न ही मैसेज करते.
- लड़का- लड़की ने भी टोपी रख दी हमारे ऊपर, करने से पहले सोच लेते क्या कर रहे हो, जीवन और मौत का सवाल है.
स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने बताया
- 22 अगस्त को स्वामी चिन्मयानंद के मोबाइल पर पांच करोड़ की फिरौती का मैसेज आया था.
- 24 अगस्त को लॉ कॉलेज की छात्रा ने सोशल मीडिया पर स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे.
- 25 अगस्त को पांच करोड़ की फिरौती का मुकदमा अज्ञात लोगों के नाम दर्ज कराया गया था.
- 27 अगस्त को पीड़िता के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया.
- छात्रा को सकुशल राजस्थान से बरामद करके सुप्रीम कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए.