शाहजहांपुर: जिले में स्वामी चिन्मयानंद और पीड़िता की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. गुरुवार को पूर्व सांसद और समाजसेवी बृंदा करात और सुभाषिनी अली पीड़ित लॉ छात्रा से मिलने जेल आई थी. उसके बाद उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद और एसआईटी पर बड़े सवाल खड़े किए थे. जिसका जवाब स्वामी चिन्मयानंद के एडवोकेट और प्रवक्ता ओम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिए हैं. उनका कहना है कि बृंदा करात सत्य को जानते हुए भी अनभिज्ञ बनी हुई हैं.
लॉ छात्रा ने स्वीकारा है अपना अपराध
स्वामी चिन्मयानंद के एडवोकेट ओम सिंह ने बताया कि लॉ छात्रा ने अपना अपराध स्वीकार किया है, जिसके बाद उसे एसआईटी ने जेल भेजा है. वीडियो में वह साफ अपने अपराध को स्वीकार करते हुए दिख रही है. जिसमें वह स्वामी जी से 5 करोड़ की रंगदारी मांग रही है. इसके बाद आज भी एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें 5 करोड़ की रंगदारी की बात वह बोल रही है.