उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: चिन्मयानंद के वकील ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीड़िता पर लगाए गंभीर आरोप - शाहजहांपुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद के एडवोकेट और प्रवक्ता ओम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉ छात्रा ने अपना अपराध स्वीकार किया है.

स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Sep 26, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में स्वामी चिन्मयानंद और पीड़िता की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. गुरुवार को पूर्व सांसद और समाजसेवी बृंदा करात और सुभाषिनी अली पीड़ित लॉ छात्रा से मिलने जेल आई थी. उसके बाद उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद और एसआईटी पर बड़े सवाल खड़े किए थे. जिसका जवाब स्वामी चिन्मयानंद के एडवोकेट और प्रवक्ता ओम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिए हैं. उनका कहना है कि बृंदा करात सत्य को जानते हुए भी अनभिज्ञ बनी हुई हैं.

स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

लॉ छात्रा ने स्वीकारा है अपना अपराध
स्वामी चिन्मयानंद के एडवोकेट ओम सिंह ने बताया कि लॉ छात्रा ने अपना अपराध स्वीकार किया है, जिसके बाद उसे एसआईटी ने जेल भेजा है. वीडियो में वह साफ अपने अपराध को स्वीकार करते हुए दिख रही है. जिसमें वह स्वामी जी से 5 करोड़ की रंगदारी मांग रही है. इसके बाद आज भी एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें 5 करोड़ की रंगदारी की बात वह बोल रही है.

इसे भी पढ़ें-चिन्मयानंद मामला: बृंदा करात ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल, कहा- दबाव में काम कर रही SIT

अब पीड़ित 73 साल के बीमार व्यक्ति स्वामी चिन्मयानंद है. जिनसे 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है और पीड़िता जो आरोप लगा रही है वह सरासर बेबुनियाद हैं. जबकि पीड़ित लड़की का कहना है कि वह पिछले साल से स्वामी चिन्मयानंद उसका यौन शोषण कर रहे हैं. अब स्वामी चिन्मयानंद पीड़ित हैं न कि वह पीड़िता.
-ओम सिंह, स्वामी चिन्मयानंद के वकील

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details