शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद को कोर्ट में किया गया पेश - शाहजहांपुर समाचार
स्वामी चिन्मयानंद को शनिवार शाहजहांपुर न्यायालय में पेश किया गया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच चिन्मयानंद को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया. दरअसल स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप है.
स्वामी चिन्मयानंद.
शाहजहांपुर: यौन उत्पीड़न मामले में फंसे स्वामी चिन्मयानंद शनिवार को जिले के न्यायालय में पेश किया गया. स्वामी चिन्मयानंद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चार्जशीट के बाद चौथी पेशी पर हाजिर हुए. इस दौरान स्वामी चिन्मयानंद अपने वकील से जमानत की बात करते हुए भी नजर आए.
- लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद 20 सितंबर से शाहजहांपुर की जेल में बंद हैं.
- स्वामी चिन्मयानंद एसआईटी के द्वारा लगाई गई चार्जशीट के बाद चौथी पेशी पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पहुंचे.
- चिन्मयानंद को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया.
- चिन्मयानंद अपने अधिवक्ता ओम सिंह से जमानत में हो रही देरी पर बात करते हुए भी नजर आए.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST