उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का आयोजन - शाहजहांपुर का सिटीजन फीडबैक श्रेणी में प्रथम स्थान

यूपी के शाहजहांपुर जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का आयोजन किया गया. दरअसल देश भर की सिटीजन फीडबैक श्रेणी में जिले का प्रथम स्थान आने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

निगम कर्मचारियों व लोगों को संबोधित करते मंत्री सुरेश कुमार खन्ना.
निगम कर्मचारियों व लोगों को संबोधित करते मंत्री सुरेश कुमार खन्ना.

By

Published : Sep 11, 2020, 5:23 PM IST

शाहजहांपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण की सिटीजन फीडबैक श्रेणी में जिले के प्रथम स्थान आने पर गुरुवार को नगर निगम द्वारा स्वच्छता समारोह-2020 का आयोजन किया गया. गांधी भवन प्रांगण में डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने समारोह का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना ने उपस्थित लोगों एवं नगर निगम की टीम व समस्त नगरवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण की सिटीजन फीडबैक श्रेणी में प्रथम स्थान पर आने पर शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही मंत्री ने समस्त नगरवासियों से अपील की कि वर्ष 2021 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में सर्वोच्च स्थान लाना है. वहीं मंत्री ने गांधी भवन प्रांगण में उपस्थित स्वच्छता कर्मचारियों, सफाई एवं खादय निरीक्षकों एवं नगर के जनप्रतिनिधियों की सराहना करते हुए प्रशस्ति-पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया.

कार्यक्रम में वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लोगों से शाहजहांपुर को स्वच्छ रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शाहजहांपुर जिले को प्रथम स्थान दिलाना है, जिसके लिए जनपद वासियों को स्वच्छता का मूल मंत्र याद रखना होगा. अपने घर, परिवार और पास-पड़ोस को साफ रखें, जिससे कि शाहजहांपुर का नाम स्वच्छता के लिए जाना जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details