शाहजहांपुर: जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीज का सैंपल नेगेटिव पाया गया है. जिसके बाद संदिग्ध मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. विदेश से आए सभी 24 लोग यहां सुरक्षित रखा गया हैं.
संदिग्ध मरीज का सैंपल आया नेगेटिव. संदिग्ध का रिपोर्ट आया निगेटिव
अमेरिका से लौटे डॉक्टर आसिफ ने खासी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए नमूना लखनऊ भेजा गया था. लखनऊ से जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है.
अभी तक शाहजहांपुर कोरोना वायरस से पूरी तरीके से सुरक्षित है. वहीं विदेश से लौटे 24 लोगों में से 20 लोगों को क्लीन चिट दे दी गई है. जबकि 4 लोगों की निगरानी की जा रही है, जो अभी पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. स्वास्थ विभाग ने विदेश से लौटे लोगों और उनके परिजनों से अपील की है कि, किसी तरह के लक्षण मिलने पर वह स्वयं स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें.
शाहजहांपुर जिला कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरीके से सुरक्षित है. यहां अमेरिका से आए डॉक्टर को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
-डॉ. आर के गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी