उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान खाया मिड-डे मील - basic school inspection

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिलाधिकारी ने बेसिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें स्कूल के मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच करने के लिए जिलाधिकारी ने खुद बच्चों के साथ मिड-डे मील खाया. वहीं स्कूल की क्वालिटी ऑफ एजुकेशन को भी जांचा.

ETV Bharat
बेसिक स्कूल का औचक निरीक्षण.

By

Published : Jan 29, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: बुधवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बेसिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मिड-डे मील की गुणवत्ता जांचने के लिए खुद भी बच्चों के बीच मिड-डे मील गुणवत्ता सही मिलने पर जिलाधिकारी ने स्कूल की तारीफ की.

बेसिक स्कूल का औचक निरीक्षण.

बेसिक स्कूल का क्वालिटी ऑफ एजुकेशन
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस चेन्नप्पा सबसे पहले हथोड़ा बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता चेक करने के लिए खुद भी बच्चों के बीच बैठकर मिड-डे मील खाया. इस दौरान उन्होंने स्कूल की एक छात्रा को किताब से पाठ भी पढ़ाया. जिलाधिकारी का कहना है कि प्राथमिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील की गुणवत्ता अच्छी है. साथ ही विद्यालय में सही क्वालिटी ऑफ एजुकेशन पाई गई है. बच्चे इंग्लिश बोलते हुए नजर आए, जिसको देखकर जिलाधिकारी ने स्कूल की तारीफ की.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद कोर्ट में हुए पेश

स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया है. इस दौरान स्कूल में खाने की गुणवत्ता और पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर पाई गई है. साथ ही बच्चे अंग्रेजी में बात करते हुए नजर आए. इस स्कूल के शिक्षकों को जनपद के अन्य स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे कई और स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था हो सके.
- इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details