शाहजहांपुर: बुधवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बेसिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मिड-डे मील की गुणवत्ता जांचने के लिए खुद भी बच्चों के बीच मिड-डे मील गुणवत्ता सही मिलने पर जिलाधिकारी ने स्कूल की तारीफ की.
बेसिक स्कूल का क्वालिटी ऑफ एजुकेशन
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस चेन्नप्पा सबसे पहले हथोड़ा बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता चेक करने के लिए खुद भी बच्चों के बीच बैठकर मिड-डे मील खाया. इस दौरान उन्होंने स्कूल की एक छात्रा को किताब से पाठ भी पढ़ाया. जिलाधिकारी का कहना है कि प्राथमिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील की गुणवत्ता अच्छी है. साथ ही विद्यालय में सही क्वालिटी ऑफ एजुकेशन पाई गई है. बच्चे इंग्लिश बोलते हुए नजर आए, जिसको देखकर जिलाधिकारी ने स्कूल की तारीफ की.