उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुरेश खन्ना ने माया पर साधा निशाना, शिकवा नहीं उनकी बेवफाई का, गिला तब जब किसी से निभाई हो - शाहजहांपुर समाचार

प्रेस क्लब के एक समारोह में सम्मिलित होने कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'शिकवा जरा भी नहीं है कि उसने बेवफाई की, गिला तब हो कि उसने किसी से भी निभाई हो.'

सुरेश खन्ना ने सपा-बसपा पर साधा निशाना.

By

Published : Jun 9, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: प्रेस क्लब के एक समारोह में सम्मिलित होने कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को बबुआ बताते हुए जुबानी हमला किया.

सुरेश खन्ना ने सपा-बसपा पर साधा निशाना.
शाहजहांपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना
  • सुरेश कुमार खन्ना ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपने पिता के नहीं हुए वह मायावती के साथ कैसे हो सकते हैं.
  • बीजेपी ने मायावती को तीन बार मुख्यमंत्री बनाया ऐसे में जब वह बीजेपी की नहीं हुईं तो सपा की कैसी हो सकती हैं? इस पर उन्होंने सपा और बसपा के गठबंधन पर शायराना अंदाज में कहा कि 'शिकवा जरा भी नहीं है कि उसने बेवफाई की, गिला तब हो की उसने किसी से भी निभाई हो.'
  • कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बबुआ बताकर गठबंधन को अविश्वास की बुनियाद वाला गठबंधन बताया.
  • उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब अपने पिता के नहीं हुए तो मायावती के कैसे हो सकते हैं.
  • आगामी उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भी बीजेपी और एनडीए की ही जबरदस्त जीत होगी.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details