शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna statement) ने गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस (Ghulam Nabi Azad and Congress) पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज पॉलिसी और परिवारवाद की वजह से अपना जनाधार खो चुकी है. इस वजह से अब कांग्रेस पार्टी समाप्ति की ओर जा रही है. गुलाम नबी आजाद ने अपनी चिट्ठी में कांग्रेस का पूरा चरित्र लिख दिया है.
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने चिट्ठी में अपने 50 साल का पूरा अनुभव लिखा है. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मुकाबले में ही नहीं है.