उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA, NRC पर बोले सुरेश खन्ना, विपक्ष को सद्बुद्धि दे भगवान

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सीएए और एनआरसी पर कहा कि यह नागरिकता देने का कानून है न कि छीनने का. भगवान विपक्ष को सद्बुद्धि दे.

ETV BHARAT
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

By

Published : Jan 23, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: सरकार के खिलाफ नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर विरोध करने वालों को प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने और नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

पत्रकारों से बात करते सुरेश खन्ना.
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना गुरूवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सुभाष चंद्र बोस चौक और सुभाष चंद्र टावर का उद्घाटन किया. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने एनआरसी और सीएए का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी के बहकावे में ना आएं, क्योंकि नागरिकता संशोधन कानून लोगों को नागरिकता देने के लिए है न की नागरिकता छीनने के लिए.

इसे भी पढ़ें:-बदायूं में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 दिन में वसूले डेढ़ करोड़ रुपये

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर अमित शाह से अखिलेश यादव, मायावती और ओवैसी के खुले बहस करने की चुनौती के सवाल पर कैबिनेट मिनिस्टर ने करारा जवाब दिया. उनका कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर उनका एक छोटा कार्यकर्ता भी उन्हें जवाब दे सकता है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details