उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: लॉ छात्रा के लगाए आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने SIT टीम का किया गठन - एसआईटी टीम शाहजहांपुर पहुंची

यूपी के शाहजहांपुर जिले में स्वामी चिन्मयानंद पर लॉ छात्रा के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी टीम का गठन किया है. इस टीम में साइबर सेल, फॉरेंसिक टीम और उत्तर प्रदेश के टॉप अफसरों के साथ 16 लोगों को जोड़ा गया है.

एसआईटी टीम शाहजहांपुर पहुंची.

By

Published : Sep 7, 2019, 12:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरःस्वामी चिन्मयानंद पर लॉ छात्रा के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के बाद एसआईटी जिले में जांच के लिए आई. यहां आकर चिन्मयानंद और छात्रा से जुड़े अभिलेखों की तलाश की. एसआईटी टीम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर टीम जांच कर रही है.

एसआईटी टीम शाहजहांपुर पहुंची.

क्या है मामला-

  • 22 अगस्त को स्वामी चिन्मयानंद के मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी का मैसेज आता है.
  • 24 अगस्त को लॉ कॉलेज की एक छात्रा का वीडियो वायरल होता है.
  • वायरल वीडियो में छात्रा चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाते दिखी.
  • मामला सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में आने पर एसआईटी टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए गए.
  • अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की जांच की जा रही है, जो भी रिपोर्ट आएगी उसे सर्वोच्च न्यायलय को सौंप दिया जाएगा.

वहीं इस मामले में आईजी नवीन अरोड़ा का कहना है कि एसआईटी की टीम में उत्तर प्रदेश के नंबर वन अफसरों को जोड़ा गया है, जिसमें 16 लोग शामिल हैं. इसमें लीगल एक्सपर्ट फॉरेंसिक टीम सर्विलांस टीम के भी लोग शामिल हैं. आईजी का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत जो भी रिपोर्ट आएगी उसको हम उच्च न्यायालय में सीलबंद लिफाफे में प्रेषित करेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details