शाहजहांपुर: कोरोना वायरस के मद्देनजर बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इसमें कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन यूट्यूब चैनल के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई यूट्यूब चैनल के माध्यम से कराये जाने की तैयारी की गई है.
दरअसल कोरोना वायरस के चलते पूरे भारतवर्ष में लॉकडाउन है, जिसके चलते स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा असर पढ़ाई पर पड़ रहा है. डीएम ने एक मीटिंग कर कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई को ऑनलाइन करने की रूपरेखा तैयार की है.
कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन व्यवस्था
जिलाधिकारी का कहना है कि कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन व्यवस्था के बाद अन्य कक्षाओं के बच्चों की भी पढ़ाई ऑनलाइन यूट्यूब चैनल के माध्यम से कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने शाहजहांपुर ऑनलाइन पाठशाला के नाम से यूट्यूब पर पोर्टल चैनल तैयार किया है, जिसके माधयम से पढ़ाई कराई जाएगी.