उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः तीन दिनों से तीसरी मंजिल पर खड़ा है सांड, उतारने में छूट रहे पसीने - community health center shanjahanpur

आवारा सांड लोगों के लिए लगातार मुसीबत का सबब बना हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तीसरी मंजिल पर एक सांड चढ़ गया. तीन दिनों से सांड छत पर चढ़ा है.

तीसरी मंजिल के छत पर चढ़ा सांड

By

Published : Jun 5, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में आवारा सांड का एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तीसरी मंजिल पर चढ़ने का मामला सामने आया है. दरअसल जिले के पुवायां क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर 3 दिन से एक सांड ने अपना कब्जा जमा रखा है. नगरपालिका के कर्मचारियों ने भी सांड को उतारने से अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.

तीन दिनों से तीसरी मंजिल पर चढ़ा है सांड
जानिए क्या है पूरा मामलाः
  • पुवायां क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छत पर सांड ने कब्जा कर रखा है.
  • पिछले 3 दिनों से एक सांड तीसरी मंजिल पर चढ़ हुआ है.
  • 3 दिन से सांड को न तो चारा मिला है और न ही पानी.
  • नगरपालिका के कर्मचारियों ने सांड को निकालने का प्रयास किया लेकिन सांड को बाहर नहीं निकाला जा सका.
  • नगरपालिका के कर्मचारियों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.
  • छत पर किसी के पहुंचने पर सांड उस पर हमला करने की कोशिश कर रहा है.

नगरपालिका को इसकी सूचना दी गई थी, नगरपालिका के कर्मचारियों ने सांड को नीचे उतारने की कोशिश के बाद अपने हाथ खड़े कर दिए.

-अभिषेक शुक्ला,स्वास्थ्य कर्मचारी



हमने उपजिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर सांड को तीसरी मंजिल से उतारने की गुहार लगाई है.
-आरएन वर्मा, फार्मेसिस्ट

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details