शाहजहांपुर:जनपद के सरकारी अस्पताल से तीन दिन पहले एक बच्चा चोरी का मामला संज्ञान में आया था. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को नवजात को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुई बच्चा चोरी करने वाली महिला को भी हिरासत में ले लिया है.
शिशु मिला वापिस
जनपद के थाना बंडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तीन दिन पहले पिंकी नामक महिला ने शिशु को जन्म दिया था. शिशु के जन्म के चार घंटे बाद ही एक अज्ञात महिला नवजात को चुराकर ले गई. इस बच्चा चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शिशु के तलाश में जुट गए थे.