शाहजहांपुर:जिले के थाना कांट क्षेत्र में पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. मुठभेड़ के बाद अंतर्जनपदीय गैंग का 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए बदमाश के पास से लूटा गया सामान और अवैध तमंचा बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश को जेल भेज दिया है.
शाहजहांपुर: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस और यूपी एसटीएफ की सयुक्त टीम ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के पास से लूट का सामान और अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.
![शाहजहांपुर: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8442668-thumbnail-3x2-img.jpg)
कई लूटपाट की घटनाओं को दे चुका है अंजाम
बता दें कि राजेश उर्फ झंडू शाहजहांपुर समेत कई जिलों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुका था. इसके बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इतना ही नहीं, पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. मुखबिर की सूचना के बाद एसटीएफ और लोकल पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी से तमंचा, कारतूस बरामद
पकड़े गए बदमाश ने हाल ही में कांट थाना क्षेत्र में एक लूट को अंजाम दिया था. बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है. साथ ही लूट का कुछ सामान भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.