उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसूली की शिकायत पर राज्य महिला आयोग की सदस्य अचानक पहुंची जिला अस्पताल, अधिकारियों को लगाई फटकार - State Women Commission member Sunita Bansal

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने बुधवार को शाहजहांपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य को अस्पताल में कई खामियां मिलीं.

राज्य महिला आयोग की सदस्य अचानक पहुंची जिला अस्पताल
राज्य महिला आयोग की सदस्य अचानक पहुंची जिला अस्पताल

By

Published : Jul 20, 2022, 7:52 PM IST

शाहजहांपुर :राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने बुधवार को शाहजहांपुर का दौरा किया. शाहजहांपुर पहुंची महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने जिला अस्पताल की निरीक्षण किया. सुनीता बंसल के अस्पताल पहुंचते ही हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान आयोग की सदस्य को अस्पताल में कई खामियां मिलीं. इस दौरान सुनीता बंसल ने अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों का कुशल-क्षेम जाना.

निरीक्षण के समय अस्पताल में भर्ती एक महिला ने सुनीला बंसल को बताया कि अस्पताल के एक कर्मचारी ने उसके बच्चे की डीलीवरी कराने के लिए 5,000 रुपये लिए हैं. महिला मरीज ने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर रुपये लिए जाते हैं. अस्पताल के कर्मचारी बेटा पैदा होने पर 10,000 रुपये व बेटी पैदा होने पर 5,000 रुपये वसूलते हैं.

सुनीता बंसल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की शिकायतें मिल रहीं थीं. शिकायत मिली थी कि अस्पताल में गर्भवती महिला मरीजों से डिलीवरी के नाम पर पैसा लिया जाता है. अस्पताल से मिल रहीं तमाम शिकायतों के बाद निरीक्षण किया गया है. अस्पताल में मरीजों से पैसे वसूलने के मामले की जांच कराई जाएगी, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शिकायत मिलने पर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- मथुरा में प्रसाद वितरण के दौरान मची भगदड़, साधु की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details