टीबी रोग पर विशेष अभियान आज से - शाहजहांपुर में टीबी रोग
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में टीबी जैसे भयंकर रोग को रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान शनिवार से शुरू होगा और 10 दिन तक चलेगा.
शाहजहांपुरःटीबी की रोकथाम के लिए जिले में आज से अभियान शुरू हो रहा है. 2 से 12 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग यह विशेष अभियान चलाने जा रहा है. इसमें एक्टिव केस फाइंडिंग की जाएगी. इसके लिए जनपद की कुल आबादी 35 लाख में से 20% आबादी यानी 7 लाख लोगों की टीबी और कोरोना की जांच की जाएगी. यह जांच जनपद के निगोही, पुवायां, तिलहर, जलालाबाद, मिर्जापुर और डीटीसी सेंटर पर कराई जाएगी. इसके लिए जिला क्षय रोग विभाग ने 272 टीम बनाई हैं. एक टीम में 3 सदस्य रखे गए हैं. इन टीम पर निगरानी रखने के लिए 56 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है. साथ ही 6 नोडल ऑफिसर टीम और सुपरवाइजर पर निगरानी रखेंगे.
टीबी मरीजों को ढूंढकर किया जाएगा इलाज
इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गौतम का कहना है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. इसी के तहत जिले में 2 जनवरी से 10 दिवसीय एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जाएगा. जिले की 20% जनसंख्या की टीबी से संबंधित जांच की जाएगी. इस दौरान उनकी कोरोना की भी जांच की जाएगी. पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. टीबी मरीजों को ढूंढकर उनका इलाज किया जाएगा.