शाहजहांपुर/मेरठ/लखीमपुर खीरीःनोटबंदी के पांच बरस पूरे होने पर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को काला दिवस मनाया. सपाइयों ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और मेरठ में सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. लंबित मांगों को लेकर धरना और प्रदर्शन किया.
शाहजहांपुर में सपाइयों ने शहीदों की प्रतिमाओं के नीचे धरना प्रदर्शन किया. कहा कि किसानों को अभी तक उनकी फसल बर्बादी का मुआवजा नहीं दिया गया है. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर आ रहे हैं. इस वजह से सपाइयों ने यह मांग उठाई है. सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान का कहना है कि कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का शाहजहांपुर में कार्यक्रम है. किसानों के मुआवजे के लिए अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो सीएम का विरोध किया जाएगा. इसके अलावा कहा गया कि जिन इलाकों में डेंगू फैल रहा है वहां दवाओं का छिड़काव और फागिंग कराई जाए.
मेरठमेंसपाइयों ने बढ़ती महंगाई पर नकेल कसने व शहर की सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर कमिश्नरी चौराहे से लेकर जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में सपाई जिला मुख्यालय पहुंचे. साथ ही खाद्य तेल समेत डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सपाइयों ने धरना भी दिया.
सपा नेता बदर अली समेत सपाइयों ने अफसरों को ज्ञापन सौंपा.