शाहजहांपुर:समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निकाय के पहले चरण में साइकिल खूब दौड़ी है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया है.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शाहजहांपुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर कर मेयर पद के प्रत्याशी और सभी अध्यक्षों को जिताने की रणनीति और जीत के मूल मंत्र दिए. इस दौरान उन्होंने प्रथम चरण चुनाव में बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रथम चरण में बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया है. इतना ही नहीं कई मतदाताओं को धमकाने का भी आरोप सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगाया है.