उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर साधा निशाना, ये बोले - शाहजहांपुर नगर निकाय चुनाव 2023

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शाहजहांपुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मेयर पद के प्रत्याशी और सभी अध्यक्षों को जिताने की रणनीति और जीत के मूल मंत्र दिए. इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल

By

Published : May 5, 2023, 6:40 PM IST

शाहजहांपुर:समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निकाय के पहले चरण में साइकिल खूब दौड़ी है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया है.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शाहजहांपुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर कर मेयर पद के प्रत्याशी और सभी अध्यक्षों को जिताने की रणनीति और जीत के मूल मंत्र दिए. इस दौरान उन्होंने प्रथम चरण चुनाव में बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रथम चरण में बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया है. इतना ही नहीं कई मतदाताओं को धमकाने का भी आरोप सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

शाहजहांपुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल
सपा ने दावा किया है कि प्रथम चरण में साइकिल खूब तेजी से दौड़ी है और नगर निकाय चुनाव में सपा भारी मतों से जीत हासिल करेगी. सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दोनों डिप्टी सीएम अलग-अलग बयान देकर पब्लिक को कंफ्यूज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details