शाहजहांपुर: जनपद में बीती देर रात पुलिस ने नेशनल हाईवे-24 पर चेकिंग अभियान चलाकर प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था को देखा. पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चिनप्पा ने बरेली मोड़ पर श्रमिकों को ले जा रही बसों और वाहनों के काफिले को चेक किया. साथ ही सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
शाहजहांपुर: पुलिस अधीक्षक ने चलाया चेकिंग अभियान, श्रमिकों का जाना हाल - प्रवासी श्रमिक
यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चिनप्पा ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने श्रमिकों को ले जा रही बसों और वाहनों के काफिले को चेक किया. साथ ही श्रमिकों का हाल-चाल जाना.
चेकिंग.
दरअसल, बीती देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चिनप्पा अपनी पुलिस टीम के साथ नेशनल हाईवे-24 पर बरेली मोड़ पहुंचे. बरेली मोड़ पर उन्होंने श्रमिकों की सुरक्षा-व्यवस्था का हाल जाना.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बसों के काफिले को रुकवाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बसों और वाहनों के चालकों को काफिले में चलने और प्रत्येक यात्री का सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के निर्देश दिये.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST