उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2022 के चुनाव में सपा को ममता बनर्जी देंगी अपना व्यक्तिगत समर्थन: किरनमय नंदा - किरनमय नंदा

यूपी के शाहजहांपुर में सभी विधानसभा की समीक्षा बैठक करने के लिए सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार बीजेपी को खदेड़ने का मन बना लिया है और यह पार्टी झूठ की नींव पर टिकी है, जो बस कुछ दिन में निपट जाएगी.

किरनमय नंदा
किरनमय नंदा

By

Published : Oct 31, 2021, 9:32 PM IST

शाहजहांपुर: सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा रविवार को जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने शाहजहांपुर की सभी विधानसभा की समीक्षा बैठक की. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का संगठन सभी पार्टियों से मजबूत है और 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी के साथ खेला हुआ था लेकिन, उत्तर प्रदेश की जनता ने इस बार बीजेपी को खदेड़ने का मन बना लिया है.

जिले के एक मैरिज लॉन में रविवार को 6 विधानसभा की समीक्षा बैठक हुई जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने बैठक की. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी को अब कोई नहीं बचा पाएगा क्योंकि अपनों को खोने वाले परिवारों की बीजेपी को बद्दुआएं मिली हैं. उन्होंने कहा कि यह पार्टी झूठ की नींव पर टिकी है, जो बस कुछ दिन में निपट जाएगी.

किरनमय नंदा

इसे भी पढ़ें-यूपी बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष के बेटे के खिलाफ बोलेरो लूट का मुकदमा दर्ज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना है कि समाजवादी पार्टी सभी पार्टियों में सबसे मजबूत है और 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी के साथ खेला हुआ था लेकिन, उत्तर प्रदेश की जनता इस बार बीजेपी को खदेड़ने का मन बना चुकी है. शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने आप में सबसे मजबूत पार्टी है किसी के आने और जाने से समाजवादी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में समाजवादी पार्टी ने ममता को समर्थन दिया था और उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में ममता बनर्जी अपना व्यक्तिगत समर्थन देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details