शाहजहांपुर :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहीं हैं. इसी क्रम में सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने सीएम योगी व बीजेपी सरकार को निशाना बनाया. योगी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि योगी बेलगाम मुख्यमंत्री हैं. 2022 के चुनाव में जनता इन पर लगाम लगा देगी.
UP Assembly Election 2022 : योगी आदित्यनाथ बेलगाम मुख्यमंत्री हैं : राजपाल कश्यप - शाहजहांपुर की खबरें
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार को सपा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप थे. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को विफल मुख्यमंत्री बताते हुए जमकर निशाना साधा.
आप को बता दें, शाहजहांपुर जिले में आज सपा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन और सामाजिक न्याय यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अब्बा जान बाले योगी के बयान पर राजपाल कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी मुद्दों से हट रही है और हिंदू-मुस्लिम कर चुनाव में उतर रही है. साथ ही उन्होंने कहा- योगी आदित्यनाथ बेलगाम मुख्यमंत्री हैं. 2022 में जनता इन पर लगाम लगाएगी. वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विफल मुख्यमंत्री बताया.
दरअसल, आज शाहजहांपुर के एक मैरिज लॉन में सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन और सामाजिक न्याय यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक के सबसे बड़े फेल मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को विफल मुख्यमंत्री बताया है.
इसे भी पढ़ें-बुलडोजर VS एके-47: अखिलेश अपना चुनाव निशान AK-47 रख लें: केशव प्रसाद मौर्य
दूसरी तरफ, अब्बा जान बाले योगी आदित्यनाथ के बयान पर राजपाल कश्यप ने कहा कि बीजेपी मुद्दों से हट गई है. बीजेपी हिंदू मुस्लिम कर चुनाव जीतना चाहती है. इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बेलगाम मुख्यमंत्री बताया. उनका कहना था कि 2022 में जनता इन पर लगाम लगाएगी और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी.