शाहजहापुर: जनपद में लॉकडाउन में सहूलियत दी गई है. यहां शाहजहांपुर प्रशासन ने कुछ इकाइयों को इंडस्ट्री चलाने की अनुमति प्रदान की है. इस दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सोशल डिस्टेंस और मास्क सहित तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं. साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर नियमों का उल्लंघन हुआ तो संबंधित इंडस्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
शाहजहांपुर में लॉकडाउन से थोड़ी राहत, चुनिंदा इंडस्ट्री को मिली काम करने की अनुमति - शाहजहांपुर में इंडस्ट्री का कामकाज चालू
यूपी के शाहजांपुर जिले को लॉकडाउन से थोड़ी राहत मिली है. प्रशासन ने कुछ इकाइयों को इंडस्ट्री चलाने की अनुमति प्रदान की है. इस दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सोशल डिस्टेंस और मास्क सहित तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
दरअसल, शाहजहांपुर कोरोना को लेकर ग्रीन जोन में है. इसी के चलते केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिलाधिकारी ने सोमवार से आवश्यक वस्तु और कृषि से जुड़े तमाम इंडस्ट्री को चलाने की अनुमति दे दी है. इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि इंडस्ट्री मालिक सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क सहित तमाम गाइडलाइंस का अनुपालन करेंगे. अनुपालन न होने की स्थिति में इंडस्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने कहा कि जो उद्योग चालू कराए गए हैं, वह सब कृषि क्षेत्र से संबंधित हैं. एक उद्योग पेपर से संबंधित है. सभी उद्योगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.