उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की दवाई लेने ट्रेन से लखनऊ जा रहा था फौजी, छोटी सी गलती ने ले ली जान - ट्रेन से कटकर फौजी की मौत

शाहजहांपुर में एक फौजी ट्रेन हादसे का शिकार हो गया. गलत ट्रेन में चढ़ने के बाद चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में यह हादसा हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को मामले की सूचना दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 24, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 6:40 PM IST

शाहजहांपुर: रोजा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को ट्रेन में सफर कर रहे फौजी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. फौजी छुट्टी पर आया हुआ था और अपनी बीमार पत्नी की दवा लेने लखनऊ जा रहा था. इसी दौरान चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में फौजी दुर्घटना का शिकार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि घटना रोजा रेलवे स्टेशन के पास की है. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के सियाचिन में तैनात फौजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह पत्नी की इलाज के लिए छुट्टी पर आया हुआ था. वो पत्नी की दवाई लेने के लिए लखनऊ जा रहा था. लखनऊ जाने के लिए फौजी शाहजहांपुर में मोरध्वज ट्रेन पर बैठा था. जैसे ही ट्रेन चली, उसे पता चला कि ट्रेन लखनऊ नहीं जाती, बल्कि सीतापुर होकर बरौनी जाती है. ट्रेन के नॉन स्टॉप होने पर फौजी ने ट्रेन से उतरने की कोशिश की. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वो दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी. वहीं आई कार्ड के जरिए उसकी फौजी के रूप में पहचान हुई. मामले में रोजा जीआरपी चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र ने बताया कि जम्मूतवी से बरौनी जा रही ट्रेन संख्या 12492 मोरध्वज एक्सप्रेस के रोजा स्टेशन के पास यात्री ट्रेन से गिर गया. सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी ने एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जीआरपी चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र ने बताया कि यात्री के पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस और आई कार्ड से उसकी पहचान ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह चौहान निवासी ग्राम जानकी नगर पोस्ट शिवपुरी जिला लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है. शिनाख्त होने पर रोजा जीआरपी ने शव को कब्जे लेकर उनके परिवार वालों को सूचना दी है.

यह भी पढ़ें-NH 24 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, लेखपाल की मौत

Last Updated : Sep 24, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details