उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटियों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठा सामाजिक संगठन, की ये मांग - shahjahanpur police

शाहजहांपुर जिले में डिग्री कॉलेज की छात्रा को जलाने और दो बच्चियों को अगवा कर एक की हत्या करने के मामले को लेकर समाज सेवी संगठन ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे समाज सेवी संगठन का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है. हमारी मांग है कि पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराते हुए छात्रा का सही इलाज कराया जाए.

बेटियों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठा सामाजिक संगठन
बेटियों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठा सामाजिक संगठन

By

Published : Feb 25, 2021, 4:22 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में डिग्री कॉलेज की बीए की छात्रा को जलाने और कांट थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चियों को अगवा कर एक की हत्या करने के मामले को लेकर समाज सेवी संगठनों ने कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान समाज सेवी संगठनों के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की. संगठन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें:-लापता बच्चियों में से एक का शव मिला, दूसरी की हालत नाजुक

समाजसेवियों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे तैलिक महासंघ का कहना है कि दो दिन पहले एसएस कॉलेज की छात्रा जली हुई हालत में मिली थी. कांट थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चियों को अगवा कर एक की हत्या कर दी गई है. इस मामले में अभी तक प्रशासन ने गिरफ्तारी नहीं की है. इसी मांग को लेकर हम सभी सामाजिक संगठन डीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि छात्रा के साथ हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए. साथ ही उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराते हुए छात्रा का सही इलाज कराया जाए.

पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
तिलहर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम डिग्री कॉलेज से लापता छात्रा जली हालत में निर्वस्त्र मिली थी. इसके बाद छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस की तरफ से किसी आरोपी को गिरफ्तार न करने को लेकर समाजसेवी संगठन ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि 3 दिन के भीतर दोनों मामलों में खुलासा नहीं किया गया तो वह सत्याग्रह कर उग्र आंदोलन करेंगे. इसके बाद जेल भी जाना पड़ेगा तो जेल जाने को तैयार हैं. उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ ही पीड़ित छात्रा की सुरक्षा और उसके परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details