शाहजहांपुर: रील लाइफ वाले सलमान को तो आपने फिल्मों में खूब देखा होगा, लेकिन असल जिंदगी में एक दूसरे सलमान भी हैं. समाजसेवी सलमान किसी हीरो से कम नहीं हैं. वो बेसहारा जानवरों के सहारा बन रहे हैं. इस कड़कड़ाती सर्द में ठिठुरती बेजुबान गायों को काऊकोट पहनाते हैं. इस सराहनीय कार्य के लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
बेसहारा गायों के मसीहा बने सलमान, कर रहे ये नेक काम
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी सलमान बेसहारा गायों की सेवा कर मिसाल पेश कर रहे हैं. वो सर्द रातों में आवारा घूम रही गायों को काऊकोट पहनाने का काम लंबे समय से कर रहे हैं. इस सराहनीय कार्य के लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
सलमान आवारा गायों को पहना रहे काऊकोट
सलमान शहर के मोहल्ला लोदीपुर के रहने वाले हैं. समाजसेवा को अपना धर्म मानने वाले सलमान रोजाना अपनी साइकिल पर ढेर सारे काऊकोट रखकर सड़क पर घूम रही बेसहारा गायों की तलाश में निकल पड़ते हैं. उन्हें जहां भी सड़क पर गायें घूमती दिखती हैं, उन्हें काऊकोट पहनाते हैं. सलमान का कहना है कि गायों की सेवा कर उन्हें सुकून मिलता है.
सलमान ने गायों की सेवा कर समाज में मिसाल कायम की है. वो गायों को काऊकोट पहनाने के अलावा बीमार या चोटिल होने पर उनका इलाज भी करते हैं. सलमान ने अपील की है कि जानवरों को सर्दी से बचाने की इस मुहिम में लोग आगे आएं, जिससे बुजुबानों की रक्षा की जा सके.