शाहजहांपुर: जिले में चाय वाले सरदार के नाम से मशहूर राजू बग्गा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का सिलसिला जारी रखा. कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के क्रम में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, डॉक्टर और स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. उन्होंने डॉक्टरों को फूलों की माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर उनका शुक्रिया अदा किया.
शाहजहांपुर: समाजसेवी राजू बग्गा ने डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित - राजू बग्गा
यूपी के शाहजहांपुर में चाय वाले सरदार के नाम से मशहूर राजू बग्गा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से असली जंग तो हमारे डॉक्टर, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी लड़ रहे हैं. इसीलिए हम इन कोरोना योद्धाओं का तहे दिल से सम्मान करते हैं.
'हम कोरोना योद्धाओं सम्मान करते हैं'
सरदार राजू बग्गा ने बताया कि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. उन्होने जनता से अपील भी की कि लोग जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं और भीड-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
जितनी बार बाहर से घर जाएं, हर बार हाथों को सैनिटाइज जरूर करें. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी से असली लड़ाई तो हमारे डॉक्टर, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी लड़ रहे हैं, इसीलिए हम इन कोरोना योद्धाओं का तहे दिल से सम्मान करते हैं.