शहजहांपुर :जिले में समाजसेवी ने प्रदर्शन करने का अनोखा तरीका अपनाया है. दरअसल, थाना रोजा क्षेत्र के इलाके में सड़क न बनने की मांग कर रहे समासेवी नबी सलमान खन्नौत नदी में उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी लोगों के साथ कई नाबालिग बच्चे भी नदी के पानी में दिखाई दे रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान छोटे-छोटे बच्चे कई बार नदी के पानी में लड़खड़ाकर गिर गए. लोगों की आवाज उठाने वाले समाजसेवी ने बच्चों की चिंता किए बिना उन्हें नदी के पानी में उतार दिया. महज फोटो खिंचवाने के लिए समाजसेवी ने बच्चों की जिंदगी की परवाह किए बिना उन्हें नदी में उतरने की मंजूरी दे दी.
समाजसेवी नबी सलमान का कहना है इन्दानगर कॉलोनी में लगभग 5 वर्षों से सड़क नहीं बनी है. जिसके कारण लोगों को आने-जाने में कफी परेशानी होती है. कि रोड बनवाने के लिए कई बार उन्होंने आला अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन इसके बावजूद भी रोड नहीं बनी है. इसीलिए उन्हें प्रशासन के खिलाफ जल प्रदर्शन करना पड़ा. समाजसेवी नबी सलमान का कहना है कि रोड बनवाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ नदी में प्रदर्शन किया गया है.