शाहजहांपुर:पुलिस अफीम की तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में कटरा पुलिस ने 25 लाख रुपये की कीमत की अफीम बरामद की है. पुलिस ने सुशील कुमार नाम के तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में अफीम की तस्करी करता था. फिलहाल पुलिस नेटवर्क का पता लगाने में भी जुटी हुई है.
दरअसल, कटरा पुलिस ने लखनऊ, दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तिलहर की ओर से आ रहे एक टेंपो को रोका गया तो उसमें सवार युवक पुलिस को देख कर भागता हुआ नजर आया. पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 590 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है.