उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 लाख रुपये के मादक पदार्थ संग दो तस्कर गिरफ्तार - शाहजहांपुर में नशीला पदार्थ बेचने वाले दो पकड़े

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 10 लाख रुपये के नशीले पदार्थों सहित पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उनसे एक अवैध असलहा भी बरामद किया है.

मादक पदार्थों संग पकड़े गए आरोपित
मादक पदार्थों संग पकड़े गए आरोपित

By

Published : Nov 16, 2020, 8:02 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में जैतीपुर पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान दो लोगों को नशीले पदार्थ संग पकड़ा. दोनों के पास से करीब 10 लाख रुपये का नशीला पदार्थ और एक असलहा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

चल रहा है विशेष अभियान

जिले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद के निर्देशानुसार नशीले पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को जैतीपुर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान गौहापुर पुल पर मोटरसाइकिल सवार जफर और जावेद को गिरफ्तार किया. इनके पास से 300 ग्राम अफीम और 6 किलो डोडा पोस्त बरामद किया. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है.

मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत थाना जैतीपुर पुलिस ने जावेद और जफर जो कि कटरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं को गिरफ्तार किया है. यह लंबे समय से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र में मादक पदार्थ खरीदते हैं और भेजते हैं. पुलिस ने इनके पास से 300 ग्राम अफीम और 6 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये है. इनके पास से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. दोनों अभियुक्त जफर और जावेद बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं जो अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त आसपास के ग्रामीण इलाकों में करते हैं.

अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शाहजहांपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details