उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे सो रहे किसान की दबने से मौत

यूपी के शाहजहांपुर में निगोही थाना क्षेत्र स्थित डालमिया चीनी मिल में एक बड़ा हादसा हो गया. चीनी मिल में गन्ना बेचने आए किसान की ट्रैक्टर के नीचे कुचलने से मौत हो गई.

थाना निगोही
थाना निगोही

By

Published : Jan 10, 2021, 9:56 PM IST

शाहजहांपुरः निगोही थाना क्षेत्र स्थित डालमिया चीनी मिल में एक बड़ा हादसा हो गया. चीनी मिल में गन्ना बेचने आए किसान की ट्रैक्टर के नीचे कुचलने से मौत हो गई. जिसके बाद चीनी मिल में हड़कंप मच गया. फिलहाल किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ट्रैक्टर के नीचे आराम कर रहा था युवक
दरअसल, थाना निगोही के डालमिया चीनी मिल में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां गन्ना बेचने आए किसान की ट्रैक्टर्स के नीचे दबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बृजेश (25) के रूप में हुई है. ट्रैक्टर ट्रॉली की लाइन बहुत लंबी लगी थी. जिसके चलते बृजेश ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आराम कर रहा था. इसी बीच किसी ने ट्रैक्टर को स्टार्ट करके आगे बढ़ा दिया. जिससे बृजेश बुरी तरह से कुचल गया.

परिजनों ने नदीं दी कोई तहरीर
आनन-फानन में चीनी मिल अधिकारियों ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया. बृजेश की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. इस मामले में निगोही थानाध्यक्ष मनोहर लाल का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिवार ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details