शाहजहांपुर: लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले संदिग्ध हत्यारों को शाहजहांपुर में देखने के बाद एसटीएफ की छापेमारी लगातार जारी है. यहां एसटीएफ स्टेशन से लेकर रोडवेज बस स्टैंड तक लगे सभी कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं एसटीएफ की टीमें होटलों पर भी छापे मार रही हैं.
एसटीएफ ने होटलों पर मारे छापे
देर रात 12 बजे के आस-पास पर रेलवे स्टेशन के पास पैराडाइज होटल पर सीसीटीवी में कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों की तस्वीर कैद हो गई थी. सूत्रों के अनुसार, आरोपी लखीमपुर के पलिया से इनोवा गाड़ी किराए पर लेकर आए थे और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर उन्होंने गाड़ी छोड़ दी थी. जिसके बाद दोनों आरोपी पैदल ही स्टेशन से रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जाते हुए दिखाई दिए थे.