उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: स्कूल बस पेड़ से टकराई, 6 छात्र घायल - यूपी की खबरें

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार सुबह एसएसएमवी स्कूल के बच्चों को बस लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान पानी से भरे गड्ढे में जाने से बस अनियंत्रित होकर 3 फीट नीचे घुस गई. इस हादसे में 6 स्कूली बच्चे घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया गया.

शाहजहांपुर.

By

Published : Jul 12, 2019, 1:41 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक कॉन्वेंट स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई. इससे बस में बैठे लगभग 6 स्कूली छात्र घायल हो गए. सभी घायल छात्रों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. साथ ही बस में करीब 25 स्कूली बच्चों को दूसरी बस से स्कूल लाया गया. फिलहाल स्कूल प्रशासन सड़क पर गड्ढा और पानी भरा होना हादसे का कारण मान रहा है.

जानकारी देते स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र शर्मा.
  • स्वामी सुखदेवानंद शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ कॉन्वेंट स्कूल की बस शुक्रवार सुबह जलालाबाद क्षेत्र के बच्चों को लेकर शाहजहांपुर के लिए निकली.
  • इस बस में तकरीबन 25 से 30 बच्चे बैठे हुए थे.
  • बस जैसे ही स्टेट हाईवे पर पहुंची, उसका अगला टायर पानी भरे गड्ढे में चला गया.
  • बस पेड़ से टकराते हुए रोड किनारे 3 फीट नीचे घुस गई.
  • घटना के बाद बस में बैठे छह स्कूली बच्चे घायल हो गए.
  • सभी घायल बच्चों का स्कूल में ही प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया गया.
  • शेष बच्चों को दूसरी बस से एसएसएमवी स्कूल लाया गया.

भारी बारिश के चलते रोड किनारे पानी भरा हुआ था, जिसमें गहरा गड्ढा था. इसकी वजह से स्कूली बस साइड से पार करते समय पानी में घुसी और गड्ढे में जाने के बाद अनियंत्रित हो गई. इससे कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए. उनका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया है.
-नरेंद्र शर्मा, प्रिंसिपल एसएसएमवी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details