शाहजहांपुर: पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जिसने फर्जी आधार कार्ड बनाकर चुनाव में जमकर फर्जी वोटिंग कराई. पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से डेढ़ दर्जन से ज्यादा फर्जी आधार कार्ड 2 लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुए हैं.
क्या है मामला
दरअसल, 29 अप्रैल को शाहजहांपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी. इस दौरान रोजा थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरही गांव में किशनपाल के मकान में कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड बना रहे हैं. जिसके आधार पर फर्जी वोटिंग कराई जा रही है. पकड़ा गया गिरोह खासतौर पर प्रवासी मजदूरों के फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहा था, जो चुनाव के दौरान गांव में मौजूद नहीं थे. इन्हीं फर्जी आधार कार्ड के आधार पर दूसरे लोग एक खास प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाल रहे थे.