शाहजहांपुर/प्रयागराज: चिन्मयानंद प्रकरण में एसआईटी की ओर से मंगलवार को हाईकोर्ट में जांच रिपोर्ट दाखिल की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शासन की ओर से 6 सितंबर को एसआईटी का गठन हुआ. एसआईटी चिन्मयानंद पर लगे दुष्कर्म और लॉ छात्रा व उसके सहयोगी पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले की जांच कर रही है. 23 सितंबर को एसआईटी ने हाईकोर्ट में पहली स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसके बाद आज एसआईटी फाइनल रिपोर्ट दाखिल करेगी.
एसआईटी आज पेश करेगी रिपोर्ट. दरअसल, दुष्कर्म और रंगदारी के मामले में जांच कर रही एसआईटी आज हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी. दोनों पक्षों की निगाहें अदालत पर हैं. वहीं एसआईटी ने दोनों पक्षों के बयान और संबंधित दस्तावेजों को इकट्ठा कर लिया है. अभी इस मामले में रंगदारी मांगने में प्रयुक्त हुआ मोबाइल फोन और कैमरे वाला चश्मा एसआईटी नहीं ढूंढ पाई है. माना जा रहा है कि अभी कुछ और समय अदालत से एसआईटी को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें-चिन्मयानंद को बचाने के लिए यूपी सरकार ने पीड़ित छात्रा को भेजा जेल: अजय कुमार लल्लू
बता दें कि इन दोनों मामलों में हाईकोर्ट इस केस की मॉनिटरिंग कर रहा है. एसआईटी ने अपनी पहली स्टेटस रिपोर्ट 23 सितंबर को हाईकोर्ट में पेश की थी, जिसके बाद आज हाईकोर्ट में फाइनल रिपोर्ट लगाने की तारीख नियत है. इसके चलते सोमवार देर रात एसआईटी के अधिकारी शाहजहांपुर से रिपोर्ट लेकर हाईकोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं.
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच करेगी सुनवाई
एसआईटी आज कोर्ट में पूरे मामले से जुड़ी प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल करेगी. करीब 200 पन्नों की जांच रिपोर्ट में मोबाइल डाटा और आवाज मिलान से संबंधित रिपोर्ट पेश की जाएगी. एसआईटी आईजी नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच आज मामले में सुनवाई करेगी. जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस पंकज भाटिया की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई करेगी. इसके साथ ही आज ही पीड़ित छात्रा की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी.