शाहजहांपुर: बुधवार को एसआईटी की टीम ने पुलिस लाइन में बने अस्थाई एसआईटी कैंप में प्रेस कांफ्रेंस की. एसआईटी हेड आईजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि वह 23 सितंबर को हाईकोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक और पुख्ता सबूत होने के बाद ही इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की जा सकती है.
एसआईटी का यह भी कहना है कि वह पूरे धैर्य के साथ हर पहलू की गहनता से जांच कर रहे हैं. इस दौरान एसआईटी ने मीडिया ट्रायल से नाराजगी व्यक्त की. एसआईटी का कहना है कि मीडिया ट्रायल से डिफेंस मजबूत हो रहा है. एसआईटी ने मीडिया से अनुरोध किया कि इस मामले में मीडिया ट्रायल ना करें और एसआईटी को अपनी जांच करने दें. उन्होंने बताया कि मीडिया ट्रायल को लेकर उन्होंने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को शिकायत की है.