उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी चिन्मयानंद केसः SIT ने कोर्ट में सौंपी कॉलेज प्रशासन और पुलिस की रिपोर्ट - एसआईटी चीफ

स्वामी चिन्मयानंद मामले में SIT ने अपनी चार्जशीट सीजीएम कोर्ट में दाखिल कर दी है. एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कॉलेज प्रशासन और पुलिस की गतिविधियों को गलत पाया है.

स्वामी चिन्मयानंद

By

Published : Nov 8, 2019, 4:08 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद मामले में लॉ छात्रा के कालेज प्रशासन और जिले की पुलिस के गतिविधियों को गलत पाया है. जिसको लेकर एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही कालेज प्रशासन और पुलिस पर कार्रवाई हेतु शासन को रिपोर्ट भेज दी है.

स्वामी चिन्मयानंद केसः SIT ने कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट.

स्वामी चिन्मयानंद यौन शोषण मामले में लॉ छात्रा और उसके साथियों द्वारा पांच करोड़ की रंगदारी के मामले में एसआईटी ने अपनी चार्जशीट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने कोर्ट में दाखिल कर दी है. साथ ही एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद के एसएस डिग्री कॉलेज के कॉलेज प्रशासन और जिले की पुलिस पर कार्रवाई के लिए शासन को भी पत्र लिखा है.

पढे़ंः-कमलेश तिवारी हत्याकांड : शाहजहांपुर में दिखे संदिग्ध हत्यारे, एसटीएफ ने की छापेमारी

दरअसल एसएस कॉलेज जहां लॉ छात्रा पढ़ती थी, वहां के कॉलेज प्रशासन ने छात्रा और उसके परिवार पर कई मेहरबानी की थी. जैसे- लॉ छात्रा के घर से कॉलेज की दूरी दो किलोमीटर भी नहीं थी बावजूद इसके उसे हॉस्टल एलॉट किया गया था. छात्रा की मां को एसएस कॉलेज में नौकरी दी गई. बाद में छात्रा को भी कंप्यूटर लैब में जॉब प्रदान की गई. इसी आधार पर एसआईटी ने कॉलेज प्रशासन को आरोपों के घेरे में लिया है. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर एसआईटी ने शासन को कार्रवाई के लिए लिखा है.

दो रिपोर्ट हम शासन को प्रेषित कर रहे हैं, पहला जो पुलिस से संबंधित है और दूसरा जो छात्रा के कॉलेज प्रशासन से संबंधित है. जितने भी लोग इस मामले में पाए गए हैं, हमने छानबीन कर निष्पक्षता से यह विवेचना संपादित की है.
-नवीन अरोड़ा, एसआईटी चीफ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details