शाहजहांपुर: यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद स्वामी चिन्मयानन्द के साथ ही रंगदारी के आरोप में जेल में बंद पीड़िता और उसके 3 साथियों के आवाज के नमूने एसआईटी लेगी. जिला न्यायालय में एसआईटी ने सभी को रिमांड पर लेकर लखनऊ ले जाने की अपील भी की है. जिस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि कल मामले में फैसला आ सकता है.
चिन्मयानंद मामला: पीड़िता के आवाज के नमूने लेगी एसआईटी, कोर्ट से मांगी आरोपियों की रिमांड
यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद स्वामी चिन्मयानन्द, पीड़िता और उसके तीन दोस्तों से आवाज के नमूने लिए जाएंगे. दरअसल चिन्मयानंद का मालिश कराते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एसआईटी ने वीडियो में दिख रहे लोगों को रिमांड पर लेने की कोर्ट से अनुमति भी मांगी है.
स्वामी चिन्मयानन्द
पढ़ें: छात्रा गायब होने के मामले में चिन्मयानंद ने साधी चुप्पी, बोले- 'वहीं' दूंगा जवाब
- यौन शोषण मामले में जेल में बंद स्वामी चिन्मयानंद और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाली लॉ छात्रा की आवाज के नमूने एसआईटी द्वारा लिए जाएंगे.
- साथ ही जेल में बंद छात्रा के 3 दोस्तों के भी आवाज के नमूने लिए जाएंगे.
- दरअसल चिन्मयानन्द का मालिश कराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था.
वीडियो में छात्रा और उसके तीन दोस्त स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रंगदारी मांगते दिख रहे थे. चिन्मयानंद और लॉ छात्रा ने वीडियो को फर्जी बताया था, जिसके बाद एसआईटी ने सभी आवाजों का मिलान कराने का फैसला लिया है. वहीं एसआईटी ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अपील की है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST