शाहजहांपुर:जिले में जमीनी विवाद के चलते पूर्व प्रधान पर दबंगों ने गोली चलाई. हमले में पूर्व प्रधान के भाई की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं गोली लगने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है. मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अभियुक्त अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
पूर्व प्रधान के घर दबंगों ने की फायरिंग
घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के कसारी गांव की है. आरोप है कि पूर्व प्रधान प्रदीप के खेत पर गांव के दबंग सोनू सिंह, देवेंद्र सिंह और अभिषेक सिंह कब्जा करना चाहते थे. पूर्व प्रधान ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पूर्व प्रधान के घर पर हथियारों के साथ हमला बोल दिया. कई राउंड फायरिंग में प्रधान के भाई दुर्ग पाल की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई. इसी बीच परिवार के लोगों को बचाने आई तीन महिलाएं भी गोली लगने से घायल हो गईं और एक बुजुर्ग को भी गोली लग गई.
घटना को अंजाम देने के बाद दबंग मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के खोखे बरामद किये हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. फिलहाल तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अभियुक्त अभी फरार है.
गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि थाना जलालाबाद क्षेत्र के कसारी गांव में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. जिसमें जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में तकरार हो गई. एक पक्ष ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया, जिससे दुर्ग पाल को गोली लगने से मौत हो गई और चार लोगों को छर्रे लगने से चोटें आई हैं. इनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. एफआईआर पंजीकृत कराया गया है, जिसमें तीन नामजद अभियुक्त हैं. अभिषेक और देवेंद्र की गिरफ्तारी कर ली गई है. सोनू सिंह अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक और तमंचा बरामद कर लिया गया है. फरार अभियुक्त के लिए टीमें बनाकर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. प्रथम सूचना दर्ज होने के बाद मृतक को दी जाने वाली धन राशि के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. विवेचना करके उसकी पूरी धनराशि जल्द से जल्द दिलवा दी जाएगी. गांव में पिकेट लगवा दी गई है, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना रहे. अभी फरार अभियुक्त उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.