शाहजहांपुर: जनपद में दबंगों ने पूर्व कोटेदार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. इस हमले में मृतक के चार परिजन भी गोली लगने से घायल हो गए हैं. परिजनों ने पूर्व प्रधान और उसके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों का कहना है कि पूर्व प्रधान और उसके बेटों ने जमीन के विवाद में गोलियों से हत्या (Shot dead in Shahjahanpur) कर दी. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. यह घटना मंगलवार की थाना निगोही क्षेत्र के पिपरिया उदयभानपुर गांव की है. यहां के निवासी पूर्व कोटेदार राधेश्याम अपने घर का निर्माण करा रहे थे. लेकिन, पूर्व प्रधान मेवाराम प्लॉट के बीच से अपना रास्ता बता रहे थे. इस बात को लेकर पहले भी कई बार दोनों पक्षों में विवाद हो चुका था. लेकिन, पूर्व प्रधान मेवाराम में अपने बेटों के साथ पूर्व कोटेदार राधेश्याम के परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया. फायरिंग में 3 गोली पूर्व कोटेदार राधेश्याम को लगी. इसके अलावा हमले में राधेश्याम के परिवार की महिलाएं भी घायल हो गई.