उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: नहीं कम हो रहा कोरोना का कहर, संक्रमण से हुई एसएचओ की मौत

यूपी के शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज एसएचओ इंद्रजीत सिंह भदौरिया की कोरोना से मौत हो गई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उनका बुधवार की रात को निधन हो गया.

प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह भदौरिया
प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह भदौरिया

By

Published : Aug 6, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से लोगों की मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही. जिले के अल्हागंज थाने के प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह भदौरिया की लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में कोरोना से मौत हो गई. हाल ही में उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति मिली थी. हाल ही में वह प्रशिक्षण लेकर मेरठ से लौटे थे. उनके निधन से पुलिस विभाग में मायूसी छाई है.

थानों में भी किया गया शोक सभा का आयोजन.
दरअसल, अल्हागंज थाने के प्रभारी निरीक्षक इन्द्रजीत भदौरिया 30 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उन्हें लखनऊ के पी.जी.आई. में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. बुधवार रात लखनऊ पी.जी.आई. में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. बता दें कि इंद्रजीत भदौरिया एसएसआई रौजा, आरसी मिशन, सिंधौली, सहित जनपद के कई थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

इंद्रजीत भदौरिया मूलत: उन्नाव के फत्तेपुर के रहने वाले थे. वह वर्ष 1989 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे. वर्ष 2013 में उन्हें सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन मिला था. वर्ष 2020 में हाल ही में उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति मिली थी. इसके बाद वह मेरठ ट्रेनिंग के लिए गए थे. वहां से 22 जुलाई को वापस आकर ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी.


उनकी मृत्यु हो जाने से पुलिस महकमे में गम का माहौल छाया हुआ है. उनकी आत्मा की शांति के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शोक सभा बुलाई. इसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार समेत पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टॉफ मौजूद रहा. वहीं जिले के सभी 23 थानों में प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत भदौरिया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस महकमे के कई एसएचओ और एसओ अपने दिवंगत साथी के निधन पर गहरी संवेदनाए व्यक्त करते हुए उनके साथ के स्मरणीय पलो को याद करते हुए भावुक हो गए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details