उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

काकोरी कांड के शहीद की प्रपौत्री सरिता से बनीं शरद, प्रेमिका संग लिए सात फेरे

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 5:19 PM IST

काकोरी कांड के नायक अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह (Shaheed Thakur Roshan Singh) की प्रपौत्री सरिता ने जेंडर चेंज करवाकर अपनी प्रेमिका से शादी कर ली. अब उनका नाम शरद हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

शाहजहांपुर :काकोरी कांड के नायक अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह की प्रपौत्री ने लिंग परिवर्तन के बाद अपनी प्रेमिका से शादी कर ली. पहले उनका नाम सरिता था. जेंडर चेंज करवाने के बाद उन्होंने नाम बदला और शरद हो गईं. इसके बाद अपनी प्रेमिका के साथ सात फेरे लिए.

जिला अधिकारी ने सरिता उर्फ शरद को लिंग परिवर्तन का प्रमाण सौंपा.

सहायक अध्यापक हैं सरिता उर्फ शरद

खुदागंज थाना क्षेत्र के नवादा की सरिता लिंग परिवर्तन के बाद अब शरद हैं. भावल खेड़ा ब्लॉक के विद्यालय सतवा खुर्द में बतौर सहायक अध्यापक तैनाती है. सरिता ने 2020 में जेंडर चेंज करवाने के लिए प्रयास शुरू किए. लखनऊ में हार्मोन थेरेपी कराई, इससे उनके चेहरे पर दाढ़ी आ गई और उनकी आवाज भी भारी हो गई. हमेशा से लड़के की वेशभूषा में रहने वाली सरिता को इस बीच काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.

शाहजहांपुर में शहीद की प्रपौत्री सरिता अब शरद बन गई हैं. उन्होंने प्रेमिका सविता के साथ विवाह रचाया.

तीन माह पहले इंदौर में कराया ऑपरेशन

सरिता ने इंदौर में सर्जरी कराकर अपना जेंडर बदला लिया. साथ ही नाम शरद सिंह रख लिया. इसके बाद जिला अधिकारी ने लिंग परिवर्तन का प्रमाण पत्र और पहचान पत्र शरद को दिया. जेंडर चेंज करवाकर शरद ने अपनी प्रेमिका सविता से एक दिन पहले ही शादी रचा ली. दुल्हनिया बनीं सविता बेहद खुश नजर आईं. शादी में परिवार के लोगों ने डीजे पर खूब डांस किया. वहीं उनके परिवार के बड़ों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया.

शाहजहांपुर में शहीद की प्रपौत्री ने लिंग परिवर्तन के बाद प्रेमिका के साथ विवाह रचाया.

बचपन से ही पसंद था पुरुषों की तरह रहना

सरिता उर्फ शरद का कहना है कि वह बचपन से ही पुरुष बनना चाहता था. सरिता दोनों पैरों से दिव्यांग हैं. 2020 में बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी पाई. शुरू से ही पुरुषों जैसी हेयर स्टाइल और पहनावा पसंद था. नौकरी मिलने के बाद उन्होंने अपना जेंडर बदलवाने का इरादा बनाया. ऑपरेशन के बाद अब उनके चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ भी आ गई है.

शरद ने कहा- सपना पूरा हो गया

लिंग परिवर्तन के बाद प्रेमिका संग शादी करने वाले शरद ने कहा कि उनका सपना आज पूरा हो गया. उन्होंने लंबी काउंसलिंग का सहारा लिया था. राजकीय मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग में काउंसलिंग के बाद लखनऊ में हार्मोनल थेरेपी से शरीर में परिवर्तन आ चुके हैं. उन्होंने सर्जरी 2021 में मध्यप्रदेश में करवाई थी. इसके बाद लड़की से लड़का बन गईं.

यह भी पढ़ें : मुस्लिम शख्स ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग, कब्र बनाकर लेट गया

यह भी पढ़ें : मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बोले, विपक्ष को भी याद आने लगे भगवान राम

ABOUT THE AUTHOR

...view details