शाहजहांपुर : फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का आरएसएस की तुलना तालिबान से करने पर शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जावेद अख्तर का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विश्व हिंदू परिषदके कार्यकर्ताओं ने जावेद अख्तर मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि जावेद अख्तर और उनके जैसे लोगों को हवाई जहाज में बिठाकर अफगानिस्तान भेज देना चाहिए.
दरअसल, जावेद अख्तर ने आरएसएस की तुलना तालिबान से की थी. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद बेहद गुस्से में है. आज विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर जावेद अख्तर का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. विश्व हिंदू परिषद ने जावेद अख्तर को देश का गद्दार बताया.
विश्व हिंदू परिषद ने गीतकार जावेद अख्तर का फूंका पुतला
विश्व हिंदू परिषद का यह भी कहना है कि जावेद अख्तर जैसे लोगों को हिंदुस्तान में रहने का कोई हक नहीं है. ऐसे लोगों को हवाई जहाज में बिठाकर या उन्हें हवाई जहाज में लटकाकर अफगानिस्तान भेज देना चाहिए. विश्व हिंदू परिषद ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर भारत सरकार ने जावेद अख्तर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, तो विश्व हिंदू परिषद जावेद अख्तर जैसे लोगों से खुद निपटेगा.
इसे भी पढ़ें-युवक की आत्महत्या के 24 घंटे बाद मुर्दे पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी व मारपीट का केस
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी का कहना है कि जावेद अख्तर ने आरएसएस के खिलाफ जो टिप्पणी की है, बेहद शर्मनाक है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि जावेद अख्तर जैसे लोगों को अफगानिस्तान भेज देना चाहिए. इसके साथ ही उनका यह भी कहना है जावेद अख्तर और उनकी जैसी मानसिकता वाले लोगों को हवाई जहाज में लटकाकर तालिबान भेज देना चाहिए.