शाहजहांपुर:यूपी के किसानों के लिए टिड्डियों का दल सिरदर्द बना हुआ है. ये टिड्डियां किसानों की खेतोंं में खड़ी फसलों को चट कर रही हैं. पड़ोसी जिले बदायूं में टिड्डी दल की दस्तक से शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने इससे निपटने के लिए कमर कस ली है. इसी के चलते जिला प्रशासन अब अलर्ट मोड पर आ गया है.
शाहजहांपुर में टिड्डी दल के हमले की आशंका, जिला प्रशासन अलर्ट - टिड्डियों का हमला
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में टिड्डी दल के हमले की आशंका मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. पड़ोसी जिले बदायूं में टिड्डी दल की दस्तक देखकर जिला प्रशासन ने पूरी तरीके से निपटने के लिए कमर कस ली है. इसके साथ ही कृषि विभाग और फायर ब्रिगेड समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है.
![शाहजहांपुर में टिड्डी दल के हमले की आशंका, जिला प्रशासन अलर्ट district administration alert about locust](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7828873-254-7828873-1593502575786.jpg)
जिला प्रशासन ने टिड्डी दल से निपटने के उठाए कदम
शाहजहांपुर के पड़ोसी जिले बदायूं में टिड्डी दल की दस्तक हो चुकी है. इसी के चलते जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कृषि क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की. इस दौरान उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी समेत कई अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही टिड्डी दल को नियंत्रित करने की तैयारी के बारे में विचार विमर्श किया. हवा का रुख दिल्ली की ओर हो जाने से टिड्डी दल बदायूं, फर्रुखाबाद से शाहजहांपुर की ओर नहीं बढ़ सका है. मगर एहतियातन जिला प्रशासन ने टिड्डी दल से निपटने के कदम उठाए हैं.
टिड्डी के दो दलों में बंट जाने के कारण आधा दल पड़ोसी जिले बदायूं में आया था. जिसमें करीबन 50 लाख टिड्डियां शामिल थीं. टिड्डियों ने करीबन 500 मीटर की गोलाई में क्षेत्र को कवर कर लिया था. ऐसे में किसानों ने शोर मचा कर उन्हें उतरने नहीं दिया. फिलहाल शाहजहांपुर में टिड्डी दल को लेकर हाई अलर्ट जारी है. साथ ही इससे निपटने के लिए इंतजाम किए जा चुके हैं.
-सतीश चंद पाठक, जिला कृषि अधिकारी