उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: देश भर में 21वें स्थान पर रहा शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन - शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को मिला 21वां रैंक

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया सर्वे के तहत 21वां स्थान दिया गया है. इस रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था, वाई-फाई, यात्रियों के लिए अन्य तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराए जाते हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

यात्रियों की उचित सुविधाओं को लेकर शाहजहांपुर स्टेशन को मिला 21वां रैंक

By

Published : Oct 6, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद के रेलवे स्टेशन को स्वच्छता के लिए 21वां स्थान दिया गया है. रेलवे स्टेशन पर मौजूद व्यवस्था और साफ-सफाई सहित तमाम सुविधाओं के मामले में क्यूसीआई यानी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया सर्वे में शाहजहांपुर को 21वीं रैंक में रखा गया है. वहीं साथ ही नॉर्दन रेलवे में तीसरे नंबर पर इसका स्थान रहा है. जम्मू रेलवे स्टेशन को पहला नंबर और हरिद्वार को दूसरा नंबर का दर्जा प्राप्त हुआ है.

यात्रियों की उचित सुविधाओं को लेकर शाहजहांपुर स्टेशन को मिला 21वां रैंक.

रेलवे स्टेशन को मिला 21वां स्थान

जिले में क्यूसीआई ने 10 और 11 सितंबर को रेलवे स्वच्छता का एक सर्वे करवाया था. टीम ने पूरे स्टेशन का बारीकी से जायजा लिया था, जिसमें की सफाई, पानी, बिजली की व्यवस्था सहित तमाम सुविधाओं की जानकारी ली गई थी. इसके अलावा क्यूसीआई ने 120 यात्रियों से स्वच्छता फीडबैक भी लिया था. इसके आधार पर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता की रैंकिंग लिस्ट में 21वें स्थान पर रखा गया.

स्टेशन पर दी जाती है अनेक सुविधाएं

इसे भी पढ़ें:- चिन्मयानंद केस: प्रदर्शन के दौरान हुई गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़े

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पूरी तरह से वाई-फाई से कवर्ड है. इसके अलावा यात्रियों को दी जाने वाली तमाम सुविधाएं रेलवे स्टेशन पर मुहैया कराई गई है. स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए पूरे प्लेटफार्म पर कूड़ेदान स्थापित किए गए हैं. स्टीकर ऑफ बोर्ड और अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को भी सफाई के लिए जागरूक किया जाता है. यात्रियों का कहना हैं कि अगर रेलवे विभाग और बेहतर कोशिश करे तो इसकी रैंकिंग में और इजाफा हो सकता है.

अगले वर्ष और भी अच्छा रैंक पाने की उम्मीद
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एम.के. सिंह कहते है कि विभाग के तमाम छोटे-बड़े अधिकारी और कर्मचारियों की मेहनत से ही शाहजहांपुर को बेहतर रैंकिंग हासिल हुई है. इसे अभी और भी बेहतर बनाने के लिए कोशिश जारी है. अगली बार इससे भी अच्छी रैंकिंग हासिल करेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details