शाहजहांपुर:झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जमकर जश्न मनाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां बांटी. जितिन प्रसाद ने कहा कि यह जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है. झारखंड में कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी बधाई के पात्र है. बीजेपी पर तंज कसते जितिन प्रसाद ने कहा कि सीएए के खिलाफ जनता ने अपना विरोध जताया है.
झारखंड में कांग्रेस की जीत पर शाहजहांपुर में जश्न
- झारखंड में कांग्रेस गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की.
- कांग्रेस की जीत पर पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में जश्न मनाया.
- जितिन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की.
- जितिन प्रसाद ने कांग्रेस की जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया.
- जनता ने बीजेपी के खिलाफ वोट दिया है.