शाहजहांपुरः जनपद के चौक कोतवाली क्षेत्र (Chowk Kotwali area) में एक बूढ़ी मां (70) अपने इंजीनियर बेटे के शव का इंतजार कर रही है. उसके बेटे मोहम्मद आलम (35) की सऊदी अरब के जद्दा में मौत हो गईं है. उसका शव सऊदी अरब में पिछले 7 महीने से रखा हुआ है. कागजी कार्रवाई पूरी न होने की वजह से बूढ़ी मां की आंखें पथरा गई है. मृतक का भाई अपने भाई का शव स्वदेश लाने के लिए जिले से लेकर लखनऊ तक चक्कर काट रहा है. अब मृतक के परिजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से शव को भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं. एसपी यश आनंद ने बताया कि भारतीय दूतावास से संपर्क साधा है.
बता दें कि चौक कोतवाली क्षेत्र के किला मोहल्ले की रहने वाली मरियम बेगम के बेटे मोहम्मद आलम ने बीटेक किया था. इसके बाद उन्होंने अपनी मां मरियम बेगम से विदेश में नौकरी करने की ख्वाहिश जाहिर की थी. मां ने छोटा बेटा होने के कारण उसे विदेश जाने से मना कर दिया था लेकिन उसने मां को मना लिया. इसके बाद मोहम्मद आलम 2013 में सऊदी अरब के जेद्दा की एक फर्म में नौकरी करने लगा. 2021 में वह छुट्टी लेकर घर आया था. लेकिन मां ने इस बार उसे जाने से मना कर दिया लेकिन बेटे ने आखिरी बार जाने की बात कह कर सऊदी अरब के लिए एक बार फिर से उड़ान भरी.
30 मार्च 2022 को सऊदी अरब में मोहम्मद आलम खान की अचानक मौत हो गई. सऊदी अरब एंबेसी ने 30 अगस्त 2022 को भारतीय दूतावास को उसके परिजनों को उसकी मौत की खबर देने की सूचना दी. इसके अलावा परिजनों की सहमति पत्र भी मांगा कि वह शव को वापस लाना चाहते हैं या सऊदी अरब में ही उसका अंतिम संस्कार करवाना चाहते हैं. मृतक के भाई का कहना है कि कागजी खानापूर्ति करने के बावजूद भी उसके भाई का शव घर नहीं पहुंचा है. जबकि मां की उम्र 70 साल हो चुकी है. वह अपने बेटे का चेहरा आखिरी बार देखना चाहती हैं.