शाहजहांपुर:अक्सर आपने फिल्मों में हीरो को भेष बदलकर हीरोइन से मिलने जाते हुए देखा होगा. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के शाहजहांपुर से सामने आया है. यहां एक प्रेमी युवक फिल्मी स्टाइल में बुर्का पहन कर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया. ग्रामीणों को युवक को देखते ही शक हो गया. ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, मामला थाना परौर क्षेत्र के कौही गांव का है. यहां फिल्मी अंदाज में एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव बुर्का पहनकर पहुंचा. युवक संदिग्ध हालात में गांव के अंदर बुर्का पहन कर घूम रहा था. तभी कुछ गांव वाले उसे महिला समझ रहे थे और कुछ पुरूष समझ रहे थे. ऐसे में गांव वालों को बुर्का पहने व्यक्ति पर बदमाश और चोर होने का शक हुआ. ग्रामिणों ने युवक को उसका नकाब हटाने को कहा. लेकिन, युवक अपने चेहरे से नकाब नहीं हटा रहा था. तभी ग्रामीणों ने बुर्का पहने युवक की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामिणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और युवक को पुलिस हवाले कर दिया.